Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अधिकारियों को निर्देश-जलभराव की समस्या का होना चाहिए स्थायी समाधान

चरखी दादरी, 7 जुलाई (हप्र) सांसद धर्मबीर सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चरखी दादरी, 7 जुलाई (हप्र)

सांसद धर्मबीर सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की।

Advertisement

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या का स्थाई होना चाहिए और पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए। सांसद धर्मबीर सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले के उन गांवों के वाटर टैंकों को पानी से भरना सुनिश्चित करें जहां पर पेयजल की दिक्कत होती है। उन्होंने शहर सहित जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या है, उसका स्थाई समाधान करने को कहा। सरकार इस समस्या के समाधान के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं है।

साथ ही उन्होंने क्रीड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र से संबंधित नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें।

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास, डीसी मुनीश शर्मा, एडीसी डॉ मुनीश नागपाल, एसडीएम डॉ वीरेंद्र सिंह, सीटीएम जितेंद्र कुमार, सुधीर चंदवास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
×