मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुरबरा गांव में जल निकासी के दिये निर्देश

सुरबरा गांव के खेतों में जलभराव की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक देवेंद्र अत्रि ने बुधवार को गांव का दौरा कर जलभराव और बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उनके साथ एसडीएम दलजीत सिंह, नहरी विभाग के एक्सईएन सहित विभिन्न...
जींद में सुरबारा गांव के खेतों में बारिश से बने हालात का जायजा लेते भाजपा विधायक देवेंद्र अत्रि। -हप्र
Advertisement

सुरबरा गांव के खेतों में जलभराव की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक देवेंद्र अत्रि ने बुधवार को गांव का दौरा कर जलभराव और बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उनके साथ एसडीएम दलजीत सिंह, नहरी विभाग के एक्सईएन सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी साथ में मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि आसपास के गांवों का पानी भी सुरबरा में आता है। गांव में तालाब की चारदीवारी बनाने के साथ-साथ पुलिया बनाने की मांग किसानों ने की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पानी की निकासी नहीं हो जाए, तब तक लगातार बिजली सप्लाई हो। विधायक अत्रि ने कहा कि जो-जो मांग ग्रामीणों ने रखी हैं, उनको पूरा करवाया जाएगा। विधायक देवेंद्र अत्रि ने डीसी से बातचीत कर सुरबरा गांव से पानी निकासी में तेजी लाने को कहा। सर्विस रोड पर जलभराव को लेकर भी उन्होंने डीसी से बात की।

Advertisement
Advertisement
Show comments