सिसाय गांव की 2 महिलाओं की विधवा पेंशन बनाने के निर्देश
संयुक्त कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राजेश खोथ ने की। शिविर में दो समस्याएं एवं आवेदन प्रस्तुत किए। गांव सिसाय निवासी दो महिलाओं ने विधवा पेंशन बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत...
संयुक्त कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राजेश खोथ ने की। शिविर में दो समस्याएं एवं आवेदन प्रस्तुत किए।
गांव सिसाय निवासी दो महिलाओं ने विधवा पेंशन बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। एसडीएम राजेश खोथ ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कागजातों का निरीक्षण करने और पात्र महिलाओं की पेंशन शीघ्र प्रभाव से शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। समाधान शिविरों के माध्यम से हम आमजन को उनके अधिकार समय पर उपलब्ध करवाने का संकल्प निभा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका निवारण करना है। ऐसे शिविर सरकार की पारदर्शी एवं जवाबदेह व्यवस्था की पहचान हैं, जिनमें बिना किसी विलंब के लोगों को राहत प्रदान की जाती है। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले हर व्यक्ति की समस्या का समाधान त्वरित आधार पर किया जाए, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। जनता और प्रशासन के बीच की दूरी घटाना ही इस पहल का सबसे बड़ा उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि और सोमवार तथा वीरवार को प्रशासन द्वारा समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकें और उनका समाधान मौके पर ही संभव हो सके।

