Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वित्तीय विवरण के नए प्रारूप पर बेहतर कार्य कर सकती हैं संस्थाएं : बंसल

हिसार, 14 जून (हप्र)चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्था एनआईआरसी हिसार ब्रांच द्वारा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में सेमिनार आयोजित करके वित्तीय विवरण के प्रारूपों पर विस्तार से चर्चा की गई। गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हिसार, 14 जून (हप्र)चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्था एनआईआरसी हिसार ब्रांच द्वारा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में सेमिनार आयोजित करके वित्तीय विवरण के प्रारूपों पर विस्तार से चर्चा की गई। गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण का प्रारूप और फास्ट ट्रैक विलय पर आधारित इस सेमिनार में सराहनीय उपस्थिति रही।

एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल ने बताया कि सेमिनार में सीए संगम अग्रवाल व सीएस संतोष पांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इन वक्ताओं ने गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण के प्रारूप को स्पष्ट किया और प्रश्नों के जवाब देकर प्रारूप के विविध आयाम साझा किए। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके विधि-विधान से सेमिनार की शुरूआत की गई।

Advertisement

अमन बंसल ने कहा कि यह सेमिनार नॉन कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ और इसमें काफी कुछ नया समझने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि गैर कॉर्पोरेट संस्थाएं वित्तीय विवरण के नए प्रारूप को समझकर बेहतर कार्य कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि नया प्रारूप वित्तीय विवरणों में एक समान संरचना लाता है, जिससे यह सभी गैर-कॉर्पोरेट संस्थाओं में एकरूप बना रहता है।

Advertisement
×