मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झूठे दावे करने की बजाय किसानों को खाद मुहैया कराए सरकार : दीपेंद्र

रोहतक, 7 नवंबर (निस) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशभर में खाद की किल्लत पर गहरी चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है। सरकार पर्याप्त खाद होने के झूठे दावे...
रोहतक में बृहस्पतिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा लोगों से मुलाकात करते हुए। -निस
Advertisement

रोहतक, 7 नवंबर (निस)

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशभर में खाद की किल्लत पर गहरी चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है। सरकार पर्याप्त खाद होने के झूठे दावे कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि खाद के लिए लम्बी लाइनें लगी हुई हैं और कई जगहों पर किसानों के साथ मारा-मारी की खबरें भी आ रही हैं।

Advertisement

एक तरफ सरकार कह रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है, जबकि किसान एक-एक बैग खाद के लिए तरस रहे हैं और धक्का-मुक्की, हाथापाई और लाठीचार्ज के शिकार हो रहे हैं। सरकार को बताना चाहिए कि अगर खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है तो किसानों को मिल क्यों नहीं रही।

बृहस्पतिवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार झूठे दावे करने की बजाय किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया कराए। समय पर खाद किसानों का हक है। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि हर फसली सीजन में यही कहानी दोहराई जाती है। किसानों को लंबी-लंबी कतारों में कई-कई घंटे, कई-कई दिन इंतजार करना पड़ता है।

प्रदेशभर में खाद की किल्लत से किसान त्रस्त हैं। सरकार के निकम्मेपन की वजह से किसानों को खाद के लिए कतारों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। वे अपने परिवार, बच्चों के साथ रात-रात भर खाद के लिये लाईन में लग रहे हैं फिर भी उन्हें जरूरतभर की खाद नहीं मिल रही है। सरकार बताए कि किसान अगली फसल की बुआई करे या खाद के लिए लाइन लगाए। उन्होंने कहा कि किसान इस बात से दुखी है कि पर्याप्त खाद नहीं मिली तो उसकी फसल का क्या होगा। उन्होंने कहा कि सरकार दावे करने की बजाय किसानों को खाद मुहैया कराए, ताकि किसान अपनी फसल की बुआई कर सके।

Advertisement
Show comments