आय दोगुनी करने के बजाय सरकार ने अन्नदाताओं को परेशानियों में धकेला : अशोक
किसानों व आमजन के हित में सड़कों पर उतरी इनेलो
किसानों और आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोमवार को भिवानी की सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्व विधायक एवं जिला प्रभारी ओमप्रकाश गौरा के नेतृत्व में तथा इनेलो जिलाध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु और किसान सेल के जिलाध्यक्ष अजीत बागड़ी बड़ेसरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रदर्शनकारी शहर में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे और वहां उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें किसानों और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग की गई। इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु और पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व आमजन के हितों की अनदेखी कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर अन्नदाताओं को परेशानियों के भंवर में धकेल दिया गया है। आज किसान अपनी मेहनत की कमाई का उचित मूल्य पाने के लिए दर-दर भटक रहा है। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों और आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो इनेलो आंदोलन को और तेज करेगी।
