कौशल विकास और आत्मनिर्भर भारत से जुड़ने को किया प्रेरित
सरकार एवं कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक हरियाणा राज्य की सभी आईटीआई में सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है।
आईटीआई खुड्डन में सेवा पखवाड़ा के तहत अनेक कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। आज कार्यक्रम में गांव के सरपंच ने मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान में शिरकत की व संस्थान में पौधारोपण कर कार्यक्रमों की शुरुआत की व साथ ही संस्थान में पीने के पानी की टंकी की नींव रखी।
संस्थान का भ्रमण करते हुए संस्थान में प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन देखकर बच्चों के भविष्य को देखते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया तथा छात्र-छात्राओं को भी अनुशासन में रहकर मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी।
सरपंच द्वारा संस्थान में कार्यरत प्रदीप मलिक, फीटर अनुदेशक व पंकज पायल को उनके तकनीकी शिक्षा के प्रति जुनून, उत्कृष्ट प्रयासों, समर्पण, संस्थान में छात्र- छात्राओं की संख्या बढ़ाने, पास हुए छात्रों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाने तथा नशा मुक्ति, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जल ही जीवन है व प्रशिक्षार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा सामाजिक पहलुओं को मजबूत करने में योगदान के लिए ग्राम निवासियों व ग्राम पंचायत खुड्न की ओर से प्रशंसा पत्र भेंट किये। इस दौरान प्रदीप मलिक, फीटर अनुदेशक ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को माननीय प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरित की।
इस अवसर पर संस्थान से पूजा, सुमित्रा, सुमित, अश्वनी, सोहनलाल व कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।