Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया इनसो का स्थापना दिवस

इनसो का 23वां स्थापना दिवस मंगलवार को झज्जर में जजपा और इनसो कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया। झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ और बादली विस क्षेत्र में दोनों संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गऊशालाओं में पहुंच...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर में मंगलवार को गौशाला में गायों की सेवा में जुटे जजपा कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

इनसो का 23वां स्थापना दिवस मंगलवार को झज्जर में जजपा और इनसो कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया। झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ और बादली विस क्षेत्र में दोनों संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गऊशालाओं में पहुंच कर गऊओं काे चारा डाला और सेवा में काफी समय बिताया। प्रदेशभर में ही जजपा द्वारा इनसो का स्थापना दिवस गऊशालाओं में गऊओं की सेवा के लिए मनाने की घोषणा की गई थी। उसी के अनुरूप झज्जर जिले में कार्यकर्ताओं ने इस कार्य काे अंजाम दिया। कार्यक्रम में जजपा के प्रदेशाध्यक्ष बृ़ज शर्मा ने मुख्य रूप से शिरकत की। उनके साथ जजपा के वरिष्ठ नेता रणबीर सिंह भी मौजूद रहे।

इस दौरान इनसो में जजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी पार्टी है जो अपनी स्थापना के बाद से ही जनहित को सेवा और सद‍्भाव मानती है। कुछ लोग उनके नेताओं और पार्टी के दुष्प्रचार में लगे हुए है,लेकिन वह उन विपक्षी लोगों को यह बताना चाहते है कि सच्चाई किसी के छिपाने से नहीं छिपती।

Advertisement

उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित रहने और पार्टी की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। जजपा की तरफ से इस मौके पर गांव खेड़का गुज्जर की गोशाला में वाटर कूलर और मांडौठी में गऊओं के लिए शैड़ बनवाने की घोषणा की गई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय दलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कादयान, महिला जिलाध्यख शीला गोदारा, अजय गुलिया, जिला प्रेस प्रवक्त विकास पाराशर, मिंटू ठेकेदार, संदीप अहलावत, धर्मेन्द्र गुलिया, राजू दलाल, मनोज पांचाल, नसीब भारतीय, प्रीतम कुकडौला भी मौजूद रहे।

Advertisement
×