सम्मान समारोह इनेलो कार्यकर्ता बैठक 22-23 को : बिजेंद्र रेढू
25 सितंबर को रोहतक में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के 112वें जन्मदिवस पर रोहतक में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए जींद जिले के लोगों को न्योता देने के लिए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाल जिला जींद के पांचों हलकों की मीटिंग लेंगे। इसकी तैयारी को लेकर इनेलो हलकाध्यक्षों के नेतृत्व में हलका एवं जिलेभर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिले के प्रत्येक गांव में जाकर अभय सिंह चौटाला की मीटिंग में पहुंचने के लिए न्योता देना शुरू कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए इनेलो जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने बताया कि अभय सिंह चौटाला 22 अगस्त को जुलाना की ब्राह्मण धर्मशाला में और दोपहर सफीदों हलके की पिल्लूखेड़ा मंडी की ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक करेंगे। 22 सितंबर को ही दोपहर बाद वे जींद विधानसभा क्षेत्र की बैठक जींद की जाट धर्मशाला में लेंगे। 23 सितंबर को वे सुबह उचाना की ब्राह्मण धर्मशाला में और बाद दोपहर नरवाना की जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। रेढू ने कहा कि इनेलो ताऊ देवीलाल के सम्मान समारोह दिवस को एक त्यौहार की तरह मनाती है। 25 सितंबर को रोहतक में लाखों की संख्या में लोग ताऊ देवीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। चौधरी देवीलाल किसी जाति या पार्टी विशेष के नहीं थे। उन्होंने देश के सभी लोगों के दिलों पर राज किया और सभी उनको सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि उन्हें जनता ने जननायक का खिताब दिया, जो राजनीति में किसी और को
नहीं मिला।