इनेलो 25 को रोहतक में बनाएगी इतिहास, विरोधियों के हौंसले होंगे पस्त : सुनैना
इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो की 25 सिंतबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली इतिहास बनाएगी। रैली में उमड़ने वाली भीड़ के बाद विरोधियों के हौंसले पस्त हो जाएंगे। रैली के माध्यम से...
चरखी दादरी के बाढड़ा में इनेलो में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करती इनेलो महिला महासचिव सुनैना चौटाला। -हप्र
Advertisement
इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो की 25 सिंतबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली इतिहास बनाएगी। रैली में उमड़ने वाली भीड़ के बाद विरोधियों के हौंसले पस्त हो जाएंगे। रैली के माध्यम से अभय सिंह चौटाला सहित अनेक नेता हरियाणा के हकों की लड़ाई का ऐलान करेंगे। वहीं हरियाणा की जनता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।
सुनैना चौटाला ने सोमवार को बाढड़ा विधानसभा के गांव खेड़ी बत्तर, हडौदी, काकडौली, खोरडा, आर्यनगर, भांडवा, कारीरूपा, बाढडा, बेरला में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान दूसरी पार्टियों के अनेक कार्यकर्ताओं ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।
Advertisement
सुनैना ने कहा कि आगामी 25 सिंतबर के कार्यक्रम में क्षेत्र से सबसे अधिक लोग दिवंगत उपप्रधानमंत्री चोधरी देवीलाल की जयंती समारोह पर आयोजित सम्मान दिवस में शामिल होंगे। उन्हें श्रद्धाजंली देंगे व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुबे अटेला, विजय पचगांव, इंदू फोगाट, सुरेश मान, सतबीर भांडवा, अधिवक्ता दरयाव सिंह, आर्य उद्यम सिंह, राहुल बादल, नरेश जांगडा इत्यादि उपस्थित थे।
Advertisement