मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इनेलो आज रोहतक में दिखाएगा दम, रैली के लिये मंच सजकर तैयार

68 गुणा 48 फीट का भव्य मुख्य मंच, रैली में आने वालों के लिए लगाए गद्दे, अभय ने कुर्सियों का कल्चर तोड़ा
रोहतक में रैली के लिये पंडाल को सजाने में लगे कारीगर। -हप्र
Advertisement

25 सितंबर को नई अनाज मंडी में होने वाली प्रदेश स्तरीय इनेलो रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रैली स्थल पर 68 फीट लंबा, 48 फीट चौड़ा और 5 फीट ऊंचा मुख्य मंच बनाया गया है, जिसे रंग-बिरंगे फूलों और पार्टी के झंडों से खूबसूरती से सजाया गया है। इसके अलावा मुख्य पंडाल के दोनों ओर 100x450 फीट और 64x450 फीट के विशाल पंडाल बनाए हैं, जो वाटरप्रूफ हैं।

इन पंडालों में कुर्सियों की जगह गद्दे लगाए गए हैं, ताकि कार्यकर्ता और समर्थक आराम से बैठ सकें। इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला और अन्य वरिष्ठ नेता इस रैली में शामिल होंगे, जो पार्टी की राजनीतिक ताकत और संगठनात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन माना जा रहा है। अभय सिंह ने परंपरा को तोड़ते हुए कुर्सियों के बजाय गद्दों का इंतजाम किया है, जिससे रैली का माहौल और भी सजीव और आरामदायक होगा। मुख्य मंच के बाईं ओर मीडिया के लिए विशेष प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है, जबकि कुल 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगी हैं, जिससे दूर-दराज से आए लोग भी रैली का हर दृश्य देख सकेंगे।

Advertisement

रैली स्थल और आसपास के मंडी क्षेत्र को इनेलो के झंडों, फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया है। पंडालों तक जाने वाले मार्ग व्यवस्थित किए गए हैं ताकि बड़ी संख्या में लोग आराम से रैली में शामिल हो सकें। युवा कार्यकर्ताओं को वालिएंटर के रूप में नियुक्त किया गया है, जो रैली स्थल पर उपस्थित लोगों की मदद करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने रैली की तैयारियों की पूरी रिपोर्ट ले ली है और समीक्षा कर चुके हैं। प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, रानियां विधायक अर्जुन चौटाला और सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला समेत अधिकांश वरिष्ठ नेता पहले ही रोहतक में डेरा डाले हुए हैं। प्रशासन ने यातायात और पार्किंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की है, और रैली में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सड़कों पर क्रेन और अन्य प्रबंध रखे हैं ताकि भीड़ या जाम की समस्या न हो। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ के रैली में आने की संभावना है, जो इसे और भी प्रतिष्ठित बनाएगा। वे उपराष्ट्रपति भवन छोड़कर अभी अभय सिंह चौटाला के फार्म हाउस पर ही ठहरे हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत सिंह भी रैली में शामिल होंगे, जिससे इस कार्यक्रम की राजनीतिक गंभीरता और बढ़ेगी।

Advertisement
Show comments