मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाजरा, कपास की सरकार खरीद को लेकर इनेलो ने ज्ञापन सौंपा

दादरी जिला में सरकार द्वारा बाजरा और कपास की सरकारी खरीद शुरू नहीं करने पर इनेलो ने रोष जताया। इस दौरान इनेलो पदाधिकारियों ने मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि...
चरखी दादरी में सरकारी खरीद की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते इनेलो पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
दादरी जिला में सरकार द्वारा बाजरा और कपास की सरकारी खरीद शुरू नहीं करने पर इनेलो ने रोष जताया। इस दौरान इनेलो पदाधिकारियों ने मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि सरकार ने सरकारी खरीद शुरू नहीं कि तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।जिला प्रभारी विजय पंचगांवा, प्रांतीय सचिव आनंद श्योराण व जिलाध्यक्ष सूबे सिंह अटेला के नेतृत्व में इनेलो पदाधिकारियों ने सोमवार को अनाजमंडी में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से किसानों की अनदेखी की जा रही है, उनके महीनों की मेहतन कर तैयार की गई बाजरे व कपास की फसलों की खरीद अभी तक शुरू नहीं की गई है।

ऐसे में किसानों को परेशानियों से दो चार होना पड रह है। मौके पर पूर्व विधायक रणवीर मंदोला, हलकाध्यक्ष जयभगवान ठेकेदार, आर्य उधम सिंह, इंदु बाला फोगाट, सुरेश मान, चांद पवार, एडवोकेट दरियाव सिंह, राहुल बादल व अमरदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments