Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

INLD Protest: जलभराव, फसल मुआवजा को लेकर इनेलो का रोहतक में विरोध प्रदर्शन

INLD Protest: अभय सिंह चौटाला बोले- एक सप्ताह में खेतों से पानी न निकाला गया तो देंगे गिरफ्तारियां

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उपायुक्त को ज्ञापन देते अभय सिंह चौटाला।
Advertisement

INLD Protest: जलभराव से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी न करवाने, मुआवजा न देने, मंडियों में धान-बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर न होने तथा हजारों करोड़ रुपये के कथित धान घोटाले के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने रोहतक में जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने किया। इनेलो कार्यकर्ता मानसरोवर पार्क में एकत्र हुए और वहीं से नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इनेलो के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए थे।

Advertisement

ज्ञापन लेने के लिए एडीसी नरेंद्र कुमार और एसडीएम आशीष शर्मा पहुंचे। डीसी के न आने पर अभय चौटाला ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि डीसी जनता की सेवा के लिए हैं, न कि केवल अधिकारियों की मीटिंग के लिए।

Advertisement

उन्होंने आधे घंटे का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि डीसी मौके पर नहीं आए तो प्रदर्शन तेज होगा। कुछ ही मिनटों में डीसी स्वयं पहुंच गए और ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ताओं ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरियाणा की चिंता करने के बजाय बिहार में घूम रहे हैं उनको बिहार की चिंता है हरियाणा की नहीं। आज कार्यकर्ता इसलिए इकट्ठा होकर आये हैं अगर एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर गिरफ्तारियां देंगे।

इस दौरान इनेलो में संपत सिंह के शामिल होने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में तो चौधरी संपत सिंह ही बता सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह संपत सिंह से इतना जरूर कहना चाहेंगे कि वह हमारे पुराने साथी हैं, उन्होंने हमेशा चौधरी देवीलाल की नीतियों में विश्वास किया है। इनेलो में आकर संघर्ष करें और चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करें।

महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने पर उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा की बेटी शैफाली वर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप जीत में शैफाली ने अहम भूमिका निभाई है, जिस पर पूरे प्रदेश को गर्व है।

Advertisement
×