इनेलो चिकित्सा व अनुसूचित प्रकोष्ठों की शहरी कार्यकारिणी की घोषणा
इनेलो ने डबवाली में चिकित्सा प्रकोष्ठ और अनुसूचित प्रकोष्ठ की शहरी कार्यकारिणी की घोषणा की है। चिकित्सा प्रकोष्ठ में वरिष्ठ उपप्रधान के रूप में डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, उपप्रधान में डॉ. पवन गोयल, डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. शीशपाल, प्रधान महासचिव में डॉ. मदनलाल सचदेवा, महासचिव में डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. विकास बंसल, डॉ. विशाल कुमार, संगठन सचिव में डॉ. कृष्ण कुमार, प्रचार सचिव में डॉ. लखवीर सिंह, कोषाध्यक्ष में डॉ. अशोक और सचिव में डॉ. ध्रुवशेखर बंगाली, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विनोद मेहता, डॉ. संदीप सोनी को नियुक्त किया गया।अनुसूचित प्रकोष्ठ में वरिष्ठ उपप्रधान शिवजी बागड़ी, उपप्रधान राकेश बाबा, सुखदयाल चंजोत्रा, जोगेंद्र सिंह लड्डू, अजय रछोया, राजेंद्र कुमार, प्रधान महासचिव हरजीत सिंह, महासचिव प्रेमरत्न असेरी, रवि कुमार धानक, बूटा सिंह, चानन सिंह, संगठन सचिव रोशनलाल सकरवाल, प्रचार सचिव हर्ष सिंघाड़िया, कोषाध्यक्ष सोहनलाल, सचिव भूपेंद्र सिंह, अर्जुन धानक, गिरधारीलाल, अमरीक सिंह, सुनील धानक, रोहित कुमार शिवनगर, गोल्डी और सदस्य गोगी धानक, रवि कुमार खनगवाल, अनिल बराड़िया बनाए गए।