इनेलो नेता भूपेंद्र राठी ने पीड़ित ज्वैलर्स से जाना कुशलक्षेम
बहादुरगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था से व्यापारियों में भय का माहौल
इंडियन नेशनल लोकदल नेता भूपेंद्र राठी ने कहा कि शहर में आए दिन व्यापारियों के साथ लूट व छीनाझपटी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। शहर थाने से कुछ ही दूरी पर ज्वैलरी शॉप पर चाकू की नोंक पर लूट का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि दुकानदार की मुस्तैदी से वारदाता होने से बचाव रहा। राठी ने पीडि़त दुकानदार से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और भरोसा दिलाया कि इनेलो हर परिस्थिति में उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ समेत पूरे प्रदेश में ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। प्रत्येक वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आए दिन लूट, चोरी, डकैती व महिला अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भाजपा सरकार केवल लोगों को लुभावने वायदे कर बरगलाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इनेलो व्यापारियों की सुरक्षा की मांग करती है और उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिलाया कि इनेलो हर स्तर पर व्यापारियों के हकों की आवाज उठाने के लिए उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर इनेलो जिला शहरी अध्यक्ष रामनिवास सैनी, व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष रोहताश सोनी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठी, कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज सिंह वर्मा, नगर पार्षद बिजेंद्र दलाल, नगर पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र राठी, भारत नागपाल, सूरजमल दलाल, हरीश प्रधान आदि मौजूद रहे।