मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार में इनेलो नेता सहित दो 2 दिन के रिमांड पर

हिसार, 11 जून (हप्र) होटल संचालक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने व आठ लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों मंगलवार रात को गिरफ्तार किए गए इंडियन नेशनल लोकदल के नेता एवं सेक्टर 9-11 आरडब्ल्यूए के प्रधान जितेंद्र श्योराण...
Advertisement

हिसार, 11 जून (हप्र)

होटल संचालक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने व आठ लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों मंगलवार रात को गिरफ्तार किए गए इंडियन नेशनल लोकदल के नेता एवं सेक्टर 9-11 आरडब्ल्यूए के प्रधान जितेंद्र श्योराण व उसके साथ प्रॉपर्टी डीलर राजबीर उर्फ आरवी को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Advertisement

जितेंद्र श्योराण ने 2019 में जजपा की टिकट पर हिसार सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें करारी हार मिली थी। इसके बाद साल 2024 विधानसभा चुनाव से पहले जितेंद्र ने इनेलो ज्वाइन कर ली। इस बार उनकी पत्नी सुमन श्योराण ने वार्ड-13 से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था, वो भी हार गई थी। इस समय वह सेक्टर 9-11 आरडब्ल्यूए के प्रधान बने थे।

अब रिमांड के दौरान अर्बन एस्टेट थाना पुलिस आरोपी जितेंद्र श्योराण व उसके साथी से पूछताछ करेगी कि इससे पहले भी किसी होटल संचालक या व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी या कितने लोगों से पैसे ऐंठ चुका है। इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण पर आरोप है कि उसने होटल संचालक से 20 लाख रुपए की डिमांड की थी।

जानकारी अनुसार के हिसार के सेक्टर 9-11 में तमस होटल बना है। इसके खिलाफ इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने पिछले दिनों प्रदर्शन किया था। इसका बाकायदा मीडिया में प्रेस नोट भी जारी किया गया था। यहीं नहीं जितेंद्र श्योराण ने इस मामले में होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचवीपीएन) को शिकायत की थी। उसने होटल संचालकों पर एचवीपीएन की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था।

Advertisement
Show comments