इनेलो किसान सैल की कार्यकारिणी घोषित
भिवानी, 16 जून (हप्र)
लोहारू रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को इनेलो किसान सैल की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत बड़ेसरा ने की। बैठक में मुख्य रूप से किसान सैल के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह मजूरा और इनेलो जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु सहित पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा मौजूद रहे। बैठक में जिला व ब्लॉक स्तर की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। रतिराम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय श्योराण, लीला उर्फ पवन, विजेंद्र व राजवीर ग्रेवाल को हलका प्रधान, जगबीर, सुरेश, भीम, जुगतीराम, रतन, संजय फौगाट व दलबीर को उपप्रधान तथा कुलदीप, सत्यवान, महावीर, भान सिंह, निहाल सिंह, तुलसीराम, रामकिशन व राजेंद्र को प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया।
फूल सिंह मजूरा ने कहा कि इनेलो किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है, जिसने हमेशा उनकी आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने और किसान नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। अंत में सभी पदाधिकारियों ने किसानों के हितों की रक्षा की शपथ ली।