इनेलो ने की हलका प्रधानों व पदाधिकारियों की घोषणा
रोहतक, 18 जून (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की एक अहम बैठक बुधवार को रूपया चौक स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान जिला ग्रामीण अध्यक्ष के तौर पर डॉ. नफे सिंह लाहली और शहरी अध्यक्ष के रूप में राकेश सहगल की नियुक्ति की गई। साथ ही विभिन्न हलकों के हल्का प्रधानों व पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।
इनेलो ने पीजीआई रोहतक में अनुबंध कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा की। पार्टी ने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। प्रकाश भारती ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलीभगत से काम कर रहे हैं। प्रकाश भारती ने कहा कि इनेलो ही एकमात्र पार्टी है जो ईमानदारी से जनहित के मुद्दे उठा रही है और जनता की आवाज बन रही है। बैठक में मास्टर सतनारायण को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रणधीर सिंह, महावीर नंबरदार, राजेश ढाका सहित कई नेताओं को उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव व अन्य पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर एडवोकेट कृष्ण कौशिक, विनोद अहलावत, डॉ. रणबीर हुड्डा, राजबीर वाल्मीकि, जसबीर, धर्मपाल मान, जयभगवान, महावीर ढाका सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।