मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घायल चौकीदार की मौत, वकील सहित सात पर हत्या का मामला दर्ज

छह दिन पूर्व झगड़े में हुआ था घायल, अब पुलिस ने शुरू की जांच हिसार में करीब 6 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुए झगड़े में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले...
Advertisement

छह दिन पूर्व झगड़े में हुआ था घायल, अब पुलिस ने शुरू की जांच

हिसार में करीब 6 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुए झगड़े में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक वकील सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मुकलान गांव निवासी अजमेर के रूप में हुई है।

आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई कमल ने आरोप लगाया कि उसका भाई पिछले कुछ वर्षों से घर से बाहर रहकर आर्य नगर ब्लॉक फैक्ट्री में चौकीदारी कर रहा था। उसकी जान-पहचान स्याहड़वा गांव निवासी हेमंत, मसूदपुर निवासी नरेंद्र, एक वकील, आजाद नगर निवासी चन्नी, कर्मबीर ढिल्लो, बन्नी बैनिवाल और जयवीर से हुई।

Advertisement

कमल के अनुसार, इन लोगों ने उसके भाई को नशे की लत में डाल दिया और धोखाधड़ी से उसकी सात कनाल से अधिक जमीन अपने नाम करवा ली। कमल ने बताया कि 2 अक्तूबर को जब वह अपने भाई से मिलने गया तो अजमेर ने बताया कि उक्त लोग उसकी जमीन हड़प चुके हैं और रुपये मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद उसका भाई उससे संपर्क में नहीं आया।

3 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली कि अजमेर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पहले उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, बाद में परिजनों ने उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बुधवार को अजमेर की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 190, 191(2) और 61 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments