मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुलाना अनाज मंडी में आवक तेज; उठान धीमा, बारदाना हुआ खत्म, खुले आसमान तले पड़ा पीला सोना

जींद (जुलाना), 20 अप्रैल (हप्र) जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक तेजी से हो रही है। मंडी में अब तक 70 लाख 486 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, जिससे मंडी गेहूं से पूरी तरह...
जुलाना की अनाज मंडी में लगे गेहूं के ढेर। -हप्र
Advertisement
जींद (जुलाना), 20 अप्रैल (हप्र)

जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक तेजी से हो रही है। मंडी में अब तक 70 लाख 486 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, जिससे मंडी गेहूं से पूरी तरह अट चुकी है। मंडी में आवक तेज है, लेकिन उठान धीमा हाेने से लाखों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। अगर बरसात आती है तो किसानों और आढ़तियों की परेशानियां जरूर बढ़ेंगी।

Advertisement

जुलाना मंडी के अंतर्गत आने वाले खरीद केंद्र शामलो कलां में अब तक 9103 क्विंटल तथा फतेहगढ़ खरीद केंद्र पर 2646 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। मंडी से अब तक 3 लाख 6 हजार क्विंटल गेहूं का उठान नही हो पाया है। उठान नहीं होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जुलाना अनाज मंडी में दो एजेंसियां खरीद कर रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास तो बारदाना आ गया, लेकिन वेयरहाउस का बारदाना खत्म हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक मंडी में बारदाना पहुंच जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments