Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आंतरिक सड़कों की जर्जर हालत से उद्योग प्रभावित

उद्यमियों की मीटिंग में सड़कों की मरम्मत की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में शनिवार को कोबी कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं उद्यमी। -निस
Advertisement

कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) कार्यालय में शनिवार को संगठन के अधक्ष की मौजूदगी में उद्यमियों की बैठक हुई। उद्यमियों ने कहा कि आंतरिक और संपर्क सड़कें उद्योगों के लिए जीवन रेखा हैं। आवश्यकता इस बात की है कि सरकार इन आंतरिक मार्गों के निर्माण और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दे।  कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा कि झज्जर जिले सहित बहादुरगढ़ के उद्योग प्रदेश और देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यहां प्रतिदिन हजारों ट्रकों द्वारा कच्चा माल आता है और तैयार माल देशभर में पहुंचाया जाता है, लेकिन इन उद्योगों तक पहुंचने का सबसे बड़ा साधन सड़कें ही होती हैं। आधुनिक और चौड़ी हाईवे सुविधाएं उद्योगों को उपलब्ध हैं। परंतु उद्योगों तक वास्तविक पहुंच के लिए हाईवे पर्याप्त नहीं हैं। जब तक आंतरिक और कनेक्टिंग सड़कों की स्थिति सुधर नहीं जाती, तब तक उद्योगों को इन हाईवे का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि पीरागढ़ी से बहादुरगढ़, कराला-कंझावला से बहादुरगढ़, झज्जर से बहादुरगढ़ और बादली से बहादुरगढ़ मार्गों की हालत इतनी जर्जर है कि रोजमर्रा का सफर किसी संघर्ष से कम नहीं होता। गहरे गड्ढे, टूटी सड़कें, बारिश के दिनों में पानी से भरे खड्डे यात्रियों और उद्योगों से जुड़े वाहन चालकों के लिए लगातार परेशानी का कारण बने हुए हैं। सामान ले जाने वाले ट्रक ड्राइवर और छोटे वाहनों के मालिक भी हर दिन इन टूटी सड़कों पर घंटों जाम और असुविधा का सामना करते हैं।

बैठक में कोबी उपाध्यक्ष विपिन बजाज, महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल के अलावा कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गोयल, सुनील गर्ग, गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×