मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंडो कैनेडियन स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित

बहादुरगढ़ (निस) ओमैक्स स्थित मेपल इंडो कैनेडियन स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निर्देशिका डॉ. सुनीता शर्मा ने किया। बच्चों द्वारा किए मार्च पास्ट से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद खेल प्रतियोगिताएं...
प्रतियोगिता का शुभारंभ करतीं स्कूल की निर्देशिका डॉ. सुनीता शर्मा। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस)

ओमैक्स स्थित मेपल इंडो कैनेडियन स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निर्देशिका डॉ. सुनीता शर्मा ने किया। बच्चों द्वारा किए मार्च पास्ट से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुईं। फ्राग रेस, पासिंग द बॉल, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, ग्लास वाटर रेस, पेपर बोर्ड रेस, सैक रेस और हर्डल रेस करवाई गई। स्पोर्ट्स मीट का संचालन अनया और प्राची ने किया। विजेताओं में टोडलर्स से अश्नूर, स्वेशा और शौर्य, नर्सरी से चाहत, रेयांश्ा, रंजन और दित्य, जेकेजी से अक्षांश, एकाक्ष और हायन, एसकेजी से ओजस और नवांश, ग्रेड 1 से हायन और विराट, ग्रेड 2 से दीप, वान्या और अनया तथा ग्रेड 3 से द्रुपद और त्रिज्जल शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments