भारतीय तैराक दल ने समुद्र में इंग्लिश चैनल पार कर बनाया भारतीय रिकॉर्ड
प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 22 जून
कड़ाके की ठंड और समुद्री खतरों को मात देते हुए लंदन से फ्रांस तक के करीबन 47 किलोमीटर मार्ग को भारतीय तैराल दल ने पार कर एक बार फिर देश के नाम को पूरे विश्व में रोशन कर दिया है। हरियाणा सहित देश के तैराकों ने इंग्लिश चैनल पार करते हुए नया भारतीय रिकाॅर्ड बनाया है। 12 सदस्यीय दल में दादरी के ईशांत सहित तीन तैराक हरियाणा के शामिल रहे।
दो टीमों ने अलग-अलग चले इस अभियान में टीमों की अगुवाई कर रहे ग्रुप लीडर अर्जुन पुरस्कार आवार्डी प्रशांत कर्माकर ने दावा किया है एक टीम ने इंग्लिश चैनल को 11 घंटे 19 मिनट में पार कर नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया है। कोच प्रशांत कर्माकर के अलावा 12 सदस्यीय रिले दल बीते 5 जून कैंटरबरी यूके पहुंच गया था।
जहां इंग्लिश चैनल के 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के ठंडे पानी का सामना करते हुए उन्होंने अंतिम तैराकी से पहले डोवर में कठोर अभ्यास किया। उसके बाद वे 16 और 18 जून को समुंद्र में उतरकर इंग्लिश चैनल को पार कर सफलता हासिल की। प्राइड ऑफ इंडिया ए और प्राइड ऑफ इंडिया बी नाम से बनी इन टीमों में हरियाणा के चरखी दादरी से ईशांत सिंह, महेंद्रगढ़ से राजबीर और कैथल से दीपक बाबूलाल तीन लोग शामिल हैं। इसके अलावा देश के दूसरे राज्यों के खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। जिन्होंने रिले तैराकी करते हुए इंग्लिश चैनल को पार किया।
नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया
कर्माकर ने बताया कि दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रॉसिंग पूरी की। टीम प्राइड ऑफ इंडिया ए ने 13 घंटे और 37 मिनट में तैराकी पूरी की। उनका दावा है कि टीम प्राइड ऑफ इंडिया बी ने 11 घंटे 19 मिनट में तैराकी पूरी करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। जो पिछले भारतीय रिले रिकॉर्ड 11 घंटे 23 मिनट से बेहतर है।
तैराक दल 25 जून को स्वेदश लौटेगा। कोच ने बताया कि वे दिव्यांग तैराक हैं और उनका सपना इंग्लिश चैनल को पार करने का था लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने अपने छात्र की पैरालंपिक यात्रा का समर्थन करने का फैसला किया और 9 साल बाद अब रिले टीम के साथ सफलता मिली है।