भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम : राव नरबीर
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित इस यात्रा में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ हाथों में देशभक्ति नारों की तख्तियां उत्साहवर्धन वाले बैनर-पोस्टर तथा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े बैनर लेकर पद यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने भी शिरकत की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में पूरी दुनिया को यह बता दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। भारत अब अपने देश की बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों और उनकी मदद करने वालों को घर में घुस कर सज़ा देगा। हमारी सेनाओं ने बिना किसी तरह के नुकसान के इस कार्रवाई को दुश्मन के घर में घुसकर सफलता के साथ पूरा किया है। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता ने भारत की साख पूरी दुनिया में स्थापित कर दी है।
यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, मुकेश जैलदार, बेगराज यादव, निगम पार्षद कुलदीप यादव, धर्मबीर, ज्योति यादव, राकेश, मनीष, विक्रमजीत, मंडल अध्यक्ष धर्मबीर यादव, सर्वेश राघव, पुरषोत्तम कौशिक, लोकेश कटारिया, पवन यादव, पूजा बल्हारा, पूर्व निगम पार्षद ब्रहम यादव, पूर्व जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।