स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से आत्मनिर्भर बनेगा भारत : डॉ. जया शर्मा
सेमिनार में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया
मनीषी दत्तोपंत ठेंगड़ी की स्मृति में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डहीना में ग्रीन इंडिया- क्लीन इंडिया मिशन के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, योग और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और छात्रों दिव्या, प्रियंका, मयंक, कोमल, सपना और खुशी को सम्मानित किया गया।
उन्हें गीता ग्रंथ, गायत्री मंत्र, अंग वस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. जया शर्मा ने कहा कि स्वदेशी के प्रहरी दत्तोपंत ठेंगड़ी का जीवन राष्ट्र सेवा और स्वदेशी के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से ही देश आत्मनिर्भर बन सकता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की भी सराहना करते हुए बताया कि जीएसटी की दरों में कमी जैसे कदम स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने में सहायक हैं। स्कूल प्रिंसिपल कृष्ण यादव ने कहा कि नारी शक्ति स्वदेशी उत्पादकों के निर्माण और आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। शिक्षाविद नरेश कुमार ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से ही भारत विश्व गुरु बन सकता है।
सेमिनार के संयोजक डॉ. आर.के. जांगड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत 2047 का सपना हरियाणा में तेजी से साकार हो रहा है और स्वदेशी अपनाओ अभियान आमजन को स्वावलंबन, स्वाभिमान और आत्मगौरव से जोड़ने का प्रयास है। इस अवसर पर नरेश कुमार, दिव्या, कोमल, नेहा, सपना, निकिता, निधि, अर्चिता, इंदू, ममता, सौरभ, सचिन, आदित्य, मनीष और साहिल सहित कई लोग उपस्थित रहे।