पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत बनेगा विकसित : कौशिक
बहादुरगढ़, 14 जून (निस)
केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर देशभर में संकल्प से सिद्धि तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिये केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कानौंदा मंडल के गांव कुलासी में 11 साल सिद्धि के संकल्प के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक व नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी सहित अन्य नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा 11 वर्ष के कार्यकाल के दौरान आमजन के लिए शुरू की गई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
दिनेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था 11वें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। गरीब, किसान, महिला और युवाओं को केन्द्र बिंदु मान कर देश को विकसित भारत की दिशा में गति दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत, जन धन योजना, स्वस्थ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना और किसान सम्मान निधि योजना ने लोगों के जीवन में ठोस बदलाव लाए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शेखावत, भीम सिंह प्रणामी, मंडल अध्यक्ष सुदेश रंगा, उषा सरपंच, पप्पू प्रधान, अमन, राहुल, विनोद कौशिक, राजू जून, बबलू कानौंदा, सुदेश मंडल अध्यक्ष, अरविंद जांगड़ा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने अपने विचार रखें।