मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आपरेशन सिंदूर से दुनियाभर में फिर चमका भारत : कर्मवीर सैनी

सफ़ीदों, 18 मई (निस) भारत के ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उल्लास में रविवार को जामनी गांव से हरियाणा काॅन्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान...
सफ़ीदों में रविवार को जामनी गांव से निकली तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते कॉनफेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी। -निस
Advertisement

सफ़ीदों, 18 मई (निस)

भारत के ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उल्लास में रविवार को जामनी गांव से हरियाणा काॅन्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्मवीर सैनी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दुनियाभर में चमका भारत फिर से चमका है।

Advertisement

तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से जामनी के सरपंच दलबीर सिंगरोहा, सफ़ीदों राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जैन, सरफाबाद के सरपंच विरेंद्र सैनी, मलार के सरपंच प्रमोद, भाजपा नेता जगदीश कश्यप, पूर्व सरपंच जय किशन, डीडवाड़ा के पूर्व रोशन गुर्जर, नम्बरदार रामफल सैनी, सुनील पार्षद, भजनलाल उर्फ पप्पू सैनी, संदीप सैनी पिल्लूखेड़ा, कृष्ण कश्यप पिल्लूखेड़ा आदि मौजूद थे।

Advertisement