मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की और अग्रसर : राव नरबीर

कैबिनेट मंत्री बोले, कृषि के साथ-साथ तकनीकी व औद्योगिक क्षेत्र पर करना होगा फोकस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा...
रोहतक के एफडीडीआई में आयोजित संवाद कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करते कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह। - निस
Advertisement

कैबिनेट मंत्री बोले, कृषि के साथ-साथ तकनीकी व औद्योगिक क्षेत्र पर करना होगा फोकस

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। राव नरबीर सिंह ने शनिवार को आईएमटी स्थित फुटवेयर डिजाइन डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में आयोजित संवाद कार्यक्रम में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अगर पहले के राजनेताओं का दृष्टिकोण विकासात्मक होता तो भारत आज ही एक विकसित राष्ट्र बन गया होता। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश के हर क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है और वर्ष 2047 तक भारत का विकसित राष्ट्र बनने का सपना निश्चित रूप से साकार होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केवल कृषि पर निर्भर रहकर भारत को विकसित राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता।

Advertisement

तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड इन इंडिया’ के नारे को वास्तविकता में बदलें। राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आह्वान किया है, जिससे स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी।

मंत्री ने औद्योगिक विकास के लिए हरियाणा में जापानी उद्योगपतियों का एक क्लस्टर स्थापित करने की योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत और जापान के बीच बेहतरीन व्यापारिक संबंध हैं और दोनों देश मिलकर औद्योगिक विकास को और गति दे सकते हैं। राव नरबीर सिंह ने ब्रांडिंग के महत्व पर भी जोर दिया और आगरा तथा कानपुर के लेदर उत्पादों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे स्वदेशी उत्पाद बिना ब्रांडिंग के पिछड़ जाते हैं, जबकि बड़ी कंपनियां इन्हें कम दामों में खरीदकर अपना मार्का लगा देती हैं।

उन्होंने एफडीडीआई के विद्यार्थियों से कहा कि वे नौकरी के बजाय उद्योगपति बनने का लक्ष्य रखें और इस दिशा में प्रयासरत रहें। इस अवसर पर एफडीडीआई की एमडी सरिता दूहन, विपिन सेठ, दीपक मनचंदा, सुभाष जग्गा, शम्मी बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments