मोदी के नेतृत्व में भारत बना रहा वैश्विक ताकत : जेपी दलाल
भिवानी/लोहारू, 16 जून (हप्र/निस)
पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज गति से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। वे सोमवार को लोहारू, बहल व सिवानी मंडी में चौपाल कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 वर्षों में हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कीं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था, आधारभूत ढांचा और वैश्विक साख मजबूत हुई। नौकरियों में पारदर्शिता से युवाओं का सरकार में विश्वास बढ़ा है। दलाल ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में सेना को खुली छूट मिली, जिससे आतंकवाद और नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार हुआ। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर विश्व को अपनी सैन्य क्षमताओं का परिचय दिया। यह सफलता पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि आज भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है। इस अवसर पर विजय शेखावत, बंटी तायल, रोहतास चौहान, रवि महमिया, वंदना केडिया, सुरेंद्र जांगड़ा सहित अनेक नेता मौजूद रहे।