भारत ने दुनिया को दी अमूल्य धरोहर : कृष्ण बेदी
जींद, 21 जून (हप्र)
जींद जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। सीआरएसयू में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने अधिकारियों के साथ योग किया। ब्लॉक स्तर से लेकर गांव स्तर तक योग कार्यक्रम हुए। बेदी ने कहा कि योग भारत के ऋषि मुनियों की अमूल्य धरोहर है। योग से शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव व प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। प्रदेश सरकार ने योग के व्यक्तिगत अभ्यास को एक जन आंदोलन में बदलने का काम किया है। आज प्रदेश भर में लाखों नागरिक योग से जुड़ी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने दुनिया को योग की दिव्यता का आभास करवाया है। कैबिनेट मंत्री ने बाद में विश्वविद्यालय में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, जिला आयुष अधिकारी डॉ अमित रोहिला, योग स्पेशलिस्ट गोबिंदा, कुलबीर घनगस समेत दूसरे अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा, जींद के राजकीय महिला कॉलेज में प्राचार्य जयनारायण गहलावत और स्टाफ ने योग किया। बडोडी गांव में योग दिवस मनाया गया। उधर, जींद के कोर्ट कॉम्प्लेक्स और जिला कारागार परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम हुए। जिला जेल में सीजेएम अमित सिहाग मुख्य अतिथि रहे, जबकि कोर्ट कॉम्प्लेक्स में एडीजे चंद्रहाश मुख्यातिथि रहे।