मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारनौंद नपा में निर्दलीय शमशेर बने चेयरमैन

नारनौंद (निस) नारनौंद नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर कूकन ने 4639 वोट लेकर भाजपा समर्थित कुलदीप गौतम को 478 वोटो से हराया। विधायक रामकुमार गौतम के भाई भीमसेन गौतम ने 1068, पूर्व पार्षद कुलदीप गौतम ने 4161 वोट...
नारनौंद में जीत की खुशी मनाते अध्यक्ष शमशेर कूकन। -निस
Advertisement

नारनौंद (निस)

नारनौंद नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर कूकन ने 4639 वोट लेकर भाजपा समर्थित कुलदीप गौतम को 478 वोटो से हराया। विधायक रामकुमार गौतम के भाई भीमसेन गौतम ने 1068, पूर्व पार्षद कुलदीप गौतम ने 4161 वोट प्राप्त किए। 16 वार्डों के पार्षदों के चुनाव में वार्ड 1 से अनिल जीते, 2 से पिंकी रानी, 3 से नीलम देवी, 4 से प्रिया, 5 से सुखबीर, 6 से आप की ज्योति, 7 से सोमबीर, 8 से सुषमा, 9 से राजवीर सिंह, 10 से टेकराम शर्मा, 11 से पिंकी पाल, 12 से सत्यवान, 13 से देवेंद्र उर्फ गोलू व संजय शर्मा को बराबर के 220 - 220 वोट मिले इनका टॉस करवाया गया जिसमें देवेंद्र उर्फ गोलू जीते। वार्ड 14 से सुनीता, 15 से मुकेश देवी, 16 से अमित सैनी ने जीत हासिलक की।

Advertisement

Advertisement
Show comments