स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सबसे बड़े गर्व का दिन : कर्मवीर सैनी
हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सबसे बड़े गर्व और सम्मान का दिन है, क्योंकि यह दिन हमें उन वीर शहीदों की अमूल्य कुर्बानियों की याद दिलाता है, जिनके बलिदान के कारण हम आज स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। वे सफीदों रोड स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर भारतीय सेना के जवानों को भी नमन किया।
कर्मवीर सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के कारण आज दलित व पिछड़ा समाज भी संवैधानिक पदों पर आसीन होकर समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भी महात्मा फुले को अपना गुरु मानते हुए उनके विचारों को आत्मसात किया था। राज्य सूचना आयुक्त ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें। उन्होंने दहेज प्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या और अशिक्षा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।