वेदांता किड्स में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बसंत विहार में विद्यालय प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम करा आयोजन देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय देशभक्ति के रंगों से सजा हुआ था। विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन व सोनिया मैडम के आगमन पर विद्यालय परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा राष्ट्रगान के गायन से हुआ। पहली क्लास के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। दूसरी तीसरी वह चौथी क्लास की लड़कियों के द्वारा गिद्दा प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने भावपूर्ण कविताएं, भाषण, देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया। कक्षा के जी 1के छात्रो द्वारा प्रस्तुत ‘रंग डे बसंती गीत और कक्षा तीसरी चौथी व पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक पहलगाम अटैक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। रेयांश, सुरैना, शानवी, लविश आदि बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर स्पीच प्रस्तुत की। विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों का अनुसरण करने और देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिठाइयां वितरित की गई।