‘शगुन योजना राशि में बढ़ोतरी ऐतिहासिक निर्णय’
रोहतक, 2 जुलाई (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप हुड्डा चमारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग पूरी तरह से खुश है और सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार प्रदेश में एक समान काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी को लेकर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली शगुन राशि में बढ़ोतरी करने के निर्णय भी ऐतिहासिक है और अब पिछड़ा वर्ग परिवार को विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इससे पहले यह राशि 41 हजार रुपए थी।
बुधवार को यहां जारी बयान में भाजपा नेता संदीप हुड्डा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले हजारों पात्र परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है।