मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता के काम करवाने के लिए बनाए प्रभारी : कृष्ण लाल

पंंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भाजपा द्वारा हारी हुई सीटों पर प्रभारी लगाने को लेकर कहा कि जनता के कार्य करवाने के लिए प्रभारी लगाए गए हैं। उन्होंने विपक्षी विधायकों को भी ऑफर दिया कि वे भी साथ बैठकर...
रोहतक में शनिवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। निस
Advertisement

पंंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भाजपा द्वारा हारी हुई सीटों पर प्रभारी लगाने को लेकर कहा कि जनता के कार्य करवाने के लिए प्रभारी लगाए गए हैं। उन्होंने विपक्षी विधायकों को भी ऑफर दिया कि वे भी साथ बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री को स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रभारी नहीं बनाया गया है और वह भाजपा के बड़े सीनियर नेता हैं। पंचायत मंत्री ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के सुख-दुख में साथ खड़ी है, किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने विपक्षी विधायकों को भी अपने-अपने हलकों में काम करने के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये दिये हैं। पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के चलते आज विश्व में भारत की अलग पहचान बनी है। 2014 से पहले डिफेंस के सारे हथियार बाहर देशों से मंगवाने पड़ते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में स्वदेशी हथियारों से देश की ताकत बढ़ी है और आज भारत आत्मनिर्भर है।

Advertisement
Advertisement