पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में लाखों रुपये के कार्यो का किया लोकार्पण
रोहतक, 6 जुलाई (निस)
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा पार्क ऐतिहासिक धरोहर है और इसे माडर्न पार्क बनाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 50 लाख रूपये के कार्यो का लोकार्पण भी किया। साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वे इस पार्क को गोद ले रहे है और जल्द ही पार्क में लोगों को सैर करने के लिए सिंथेटिक ट्रैक भी बनवाया जाएगा। विधायक ने पार्क परिसर में पौधारोपण भी किया और लोगों का आह्वान किया कि वे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखें। विधायक बतरा ने कहा कि उनका पहला प्रयास है कि लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके और इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है। शहर के सभी पार्को के सौंदर्यकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय लोगों की सहूलियत के लिए अनेक कार्य करवाएं गए है और भविष्य में भी जनहित में कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पार्क में फव्वारा एवं म्यूजिक सिस्टम भी शुरू करवाया जाएगा ताकि सैर करने आने वाले लोगों को मंनोरजन भी उपलब्ध हो सके। कालोनी वासियों ने विधायक बतरा का आभार व्यक्त किया।