Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश के पहले इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

दिसंबर 2026 तक देश की लॉजिस्टिक कॉस्ट को सिंगल डिजिट में लाने का लक्ष्य : गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (डीआईसीटी) में देश के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में बटन दबाकर इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का विधिवित उद्घाटन करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री और एचडी कुमारस्वामी। -हप्र
Advertisement

दिसंबर 2026 तक देश की लॉजिस्टिक कॉस्ट को सिंगल डिजिट में लाने का लक्ष्य : गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (डीआईसीटी) में देश के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी उपस्थित रहे।

गडकरी ने इस पहल को विशेष बताते हुए कहा कि भारत हर साल लगभग 25 लाख करोड़ रुपये ईंधन पर खर्च करता है। यदि वैकल्पिक ऊर्जा के माध्यम से इस राशि को बचाया जाए, तो इसे देश के विकास कार्यों में लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक देश की लॉजिस्टिक कॉस्ट को सिंगल डिजिट (9 प्रतिशत से कम) तक लाना है।

Advertisement

इसके लिए हाईवे नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है और जलमार्ग, रेल एवं सड़क परिवहन के समन्वय से मल्टीमॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का हवाला देते हुए कहा कि भारत को ग्रीन एनर्जी हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी कड़ी में कृषि आधारित ऊर्जा उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है।

Advertisement

हाल ही में मक्का से एथेनॉल बनाने की अनुमति दी गई, जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों को लगभग 45 हजार करोड़ रुपये की आय हुई।

पराली जलाने की समस्या का होगा समाधान, आय भी बढ़ेगी

उन्होंने पराली जलाने की समस्या के समाधान और किसानों की आय बढ़ाने के लिए एथेनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चलाने की जानकारी दी। इसका लक्ष्य किसानों को केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनाना है।

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के लिए बायोफ्यूल आधारित तकनीक अपनाने से न केवल लॉजिस्टिक कॉस्ट कम होगी, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में डीजल-पेट्रोल के बजाय बायोफ्यूल ईंधन ही प्रमुख होगा।

इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक निखिल मदान, पूर्व सांसद रमेश कौशिक, मेयर राजीव जैन, एनर्जी-इन-मोशन कंपनी के एमडी नरेंद्र मुरूकुंबी और जेएम बक्शी ग्रुप के एमडी ध्रुव कोटक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement
×