मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गर्मी के मौसम के मद्देनजर बिजली के जर्जर तारों को समय से बदलें : विधायक मदान

अधिकारियों, व्यापार मंडल, मार्केट प्रधानों व निगम पार्षदों के साथ की बैठक
सोनीपत में बिजली निगम के अधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, मार्केट एसो. के प्रधानों के साथ बैठक करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 24 अप्रैल (हप्र)

भाजपा विधायक निखिल मदान ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत में बढ़ोतरी के मद्देनजर बिजली विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें और जल्द से जल्द जर्जर हो चुकी सभी बिजली के तारों को बदलने का काम करें।

Advertisement

क्षेत्र के लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें। साथ ही बिजली समस्या से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए शिकायत केंद्र के स्टॉफ को सक्रिय करे।

विधायक मदान ने बृहस्पतिवार को गुड़ मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर में बिजली विभाग के अधिकारियों, जिला व्यापार मंडल के सदस्यों, मार्केट के प्रधानों और निगम पार्षदों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा की। इस दौरान बिजली विभाग से जुड़ी आमजन की शिकायतों को सुना और मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए।

निखिल मदान ने बैठक में मौजूद कार्यकारी अभियंता रणबीर देशवाल को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मिशन रोड मार्केट में नीचे लटक रहे बिजली के जर्जर तारों को बदलने और तारों की ऊंचाई बढ़ाने पर जल्द काम शुरू करें। बिजली विभाग मोबाइल ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था रखे ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उसका प्रयोग किया जा सके।

इंडस्ट्रियल एरिया में अब तक लगाए जा चुके हैं 56 नये ट्रांसफार्मर

कार्यकारी अभियंता रणबीर देशवाल ने बताया कि मंडी क्षेत्र से जुड़े टीकाराम फीडर और सिटी फीडर पर जर्जर हो चुकी सभी तारों को बदलने का काम लगभग पूरा हो चुका है। आगामी दिनों में मंडी फीडर की जर्जर हो चुकी तारों को बदलने का काम शुरू किया जाएगा।

इसके लिए बिजली कट लगाने से पहले क्षेत्रवासियों को सूचना दी जाएगी। साथ ही बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में अब तक 56 नये ट्रांसफार्मर भी विभाग द्वारा लगाए जा चुके हैं।

इस अवसर पर आढ़ती मंडी  एसो. के चेयरमैन संजय वर्मा, जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय  सिंगला, निगम पार्षद अतुल जैन, पार्षद नवीन तंवर, डॉ. ओमप्रकाश आत्रेय, हिंदू संस्था के चेयरमैन  राजीव अग्रवाल, मार्केट प्रधान दीपक वर्मा, मिशन चौक मार्केट प्रधान रामनारायण मित्तल, मार्केट प्रधान पवन तनेजा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments