मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिशा की बैठक में सांसद सैलजा ने नशे व नप की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

रतिया विधायक बोले- टोल प्लाजा वाले करते हैं दुर्व्यवहार, डीसी ने दी चेतावानी
Advertisement

फतेहाबाद, 18 जून (हप्र)

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य में नशे की समस्या हरियाणा से भी ज्यादा हैं। फतेहाबाद की सीमाए पंजाब के साथ लगती हैं। ऐसे में फतेहाबाद में नशे के विरूद्ध और ज्यादा गंभीर प्रयासों की जरूरत है। वे बुधवार को लघुसचवालय स्थित जिला परिषद हाॅल में जिला विकास, समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रही थीं। बैठक में राज्ससभा सांसद सुभाष बराला, टोहाना से विधायक परमवीर सिंह, रतिया से विधायक जरनैल सिंह, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, डीसी मनदीप कौर व एसपी सिंद्धात जैन मौजूद रहे।

Advertisement

बैठक में सांसद सैलजा ने फतेहाबाद में क्राइम व नशे की गंंभीर समस्या पर एसपी सिंद्धात जैन से पूछा कि आप जानकारी दें कि पुलिस नशे के विरूद्ध क्या अभियान चला रही है। अपराधों के नियन्त्रण के लिए क्या प्रसास हो रहे हैं। एसपी ने कहा कि जिले में पुलिस नशे को लेकर हाई अलर्ट है। नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। सैलजा ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी चिंता व्यक्त की तो डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल सर्जन डाॅ. शरद तुली ने बताया कि जिले में सरकार ने 83 चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए थे, जिनमें 15 ने ज्वॉइन कर लिया है। बैठक में रतिया के विधायक जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि हिसार रोड पर बने चिकनवास टोल प्लाजा पर उनसे दुर्व्यवहार किया गया, जिस पर डीसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को चेतावनी दी। बैठक में फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरियां व रतिया के विधायक जरनैल ने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं व विकास योजनाओं की बात उठाई व पिछली बैठक में रखी समस्याओं के समाधान की भी रिपोर्ट मांगी।

नप अधिकारी नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब

दिशा की बैठक में सांसद सैलजा ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर के बीचों-बीच डिवाइडर पर पुरानी ग्रिल को रिपेयर के नाम पर 2 करोड़ का टेंडर कर दिया गया है। डिवाइडर की जिस ग्रिल पर 7 साल पहले विजिबिलिटी का सवाल उठा था, दुर्घटनाएं हो रही थीं। अब नया निर्माण करते समय समस्या का समाधान करने की बजाए समस्या को और बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में ग्रीन बेल्ट पर नगर परिषद अधिकारियों के संरक्षण में अधिकतर जगहों पर कब्जा किया गया है , जिससे ग्रीन बेल्टों का अस्तित्व ही खत्म होता चला जा रहा है। ग्रीन बेल्ट गंदगी डालने का ढेर बन चुकी हैं। बैठक में मौजूद नगर परिषद के अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

Advertisement