देश की राजधानी दिल्ली में दी जाती है मां, बहन और बेटी की सबसे ज्यादा गालियां !
जींद, 13 जुलाई (हप्र)
सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के फाऊंडर व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस सुनील जागलान के अंतर्राष्ट्रीय अभियान ‘गाली बंद घर’ के तहत किए गए सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है कि देश में मां, बहन और बेटी की सबसे ज्यादा गालियां देश की राजधानी दिल्ली में और सबसे कम कश्मीर में दी जाती हैं। हरियाणा व अन्य राज्यों में मां, बहन, बेटी की गालियां देना लोगों की आदत बन चुका है। इसमें बड़ा प्रतिशत लड़कियों का भी है। सर्वे के मुताबिक हरियाणा में 62 प्रतिशत , दिल्ली में 80 प्रतिशत ,पंजाब में 78 प्रतिशत, उतर प्रदेश में 74 प्रतिशत , राजस्थान में 68 प्रतिशत , बिहार में 74 प्रतिशत लोगों में गालियों का प्रचलन है। सबसे कम गालियां कश्मीर में दी जाती हैं, जहां केवल 15 प्रतिशत लोग गाली देते हैं। मां व बहन की गाली पूरे देश में और बेटी की गाली हरियाणा, राजस्थान में सबसे ज्यादा दी जाती है। 30 प्रतिशत लड़कियां व महिलाएं भी गालियां देती व सुनती हैं।
गाली बंद घर के वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। जागलान बताते हैं वह 11 वर्षों से गाली बंद घर अभियान के तहत गाली छुड़वाने के लिए देश भर में कार्य कर रहे हैं। देश भर में 60 हजार से ज्याद गाली बंद घर के चार्ट लगवा चुके हैं।