Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनीषा की मौत मामले में आईजी बोले- जांच अभी जारी

भिवानी जिला के सिंघानी गांव में महिला टीचर मनीषा का शव पाए जाने के बाद पहली बार पुलिस अधिकृत रूप से बयान जारी करने के लिए सामने आई है। रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने आज भिवानी मेें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी जिला के सिंघानी गांव में महिला टीचर मनीषा का शव पाए जाने के बाद पहली बार पुलिस अधिकृत रूप से बयान जारी करने के लिए सामने आई है। रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने आज भिवानी मेें पत्रकरों से बातचीत करते हुए कहा कि मृतका के पेट मेें कीटनाशक पाया गया है और साथ ही उन्होंने मृतका के साथ दुराचार होने की बात से इनकार किया। हालांकि उन्होंने माना कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। किसी को भी इस मामले में अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि पूछताछ जरूर विभिन्न लोगों से की जा रही है। अध्यापिका मनीषा 11 अगस्त को घर से स्कूल के लिए गई थी। 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव में खेतों में पाया गया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतका के परिजनों व समाज के अन्य लोगों को पुलिस व डॉक्टरों द्वारा ब्रीफिंग कर दी गई है। अब परिवार के सदस्य आपस में इस मुद्दे को लेकर चर्चा कर रहे है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक मुद्दा है। इस पर वे कुछ नहीं कह सकते।

Advertisement

गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा अब भी मृतक मनीषा के गांव ढ़ाणी लक्ष्मण में धरना देकर अंतिम संस्कार से मना किए जाने को लेकर पुलिस कानून व्यवस्था पर ध्यान रख रही है। भिवानी व चरखी दादरी जिलों में प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। उधर, महिला महाविद्यालय बवानीखेड़ा के विभिन्न छात्रों सगठनों ने रोष प्रदर्शन किया। वही कस्बा की पूर्व पार्षद मीना चौपड़ा सिंधू व प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाराम प्रजापति ने कहा कि पुलिस और प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच हरियाणा पुलिस से हटाकर सीबीआई को सौंपी जाए।

तनावपूर्ण हालात ग्रामीणों के गुस्से को देख शव लेकर पहुंची पुलिस बैरंग लौटी

लोहारू (निस) :

गांव ढाणी लक्ष्मण की 19 वर्षीय टीचर मनीषा की हत्या या आत्महत्या के मामले को लेकर जिला प्रशासन के दावों के खिलाफ लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर गांव में आने लगी तो गुस्साये गांववासियों और आसपास के हजारों लोगों ने ढाणी लक्ष्मण के सभी रास्तों को जाम कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति पर हजारों पुलिस कर्मी जहां ढिगांवा में तैनात हैं, वहीं पुलिस की जबरदस्ती से निपटने के लिए कई लोग और महिलाएं पत्थरों के लदे ट्रैक्टरों और लाठियों के साथ मौजूद हैं। महापंचायत और धरना अब ढाणी लक्ष्मण गांव में शुरू हो गया। लोगों की नई कमेटी बनेगी। भारी भीड़ देखकर पुलिस देर शाम शव के साथ वापस चली गई। अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन मनीषा के शव को उसके घर की ओर ला रहा था तो सूचना मिलते ही गांववासियों ने रोड जाम करके शव को ढिगांवा में ही रोकने को मजबूर दिया। इस हालत में प्रशासन तथा लोगों के बीच काफी तनाव की स्थिति बन गई।

पिता बोले-बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती

मृतका मनीषा के पिता संजय ने भी भारी मन और दुखी हृदय से जिला प्रशासन के आत्महत्या संबंधी दावों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी बेटी मनीषा कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती। यह सब षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। मेरी बेटी को न्याय देने के लिए लोग सहयोग दें। वही लोगों ने भी ऐलान किया है कि जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा, वे किसी भी सूरत में शांति से नहीं बैठेंगे और सीबीआई, अदालत, महिला आयोग आदि से गुहार लगाई जाएगी।

सर्वखाप महापंचायत ने लिए कई फैसले

चरखी दादरी (हप्र) :

चरखी दादरी जिले के साथ लगते भिवानी के सिंघानी में अध्यापिका मनीषा की कथित हत्या को लेकर जहां लगातार रोष मार्च, कैंडल मार्च आदि निकाल कर न्याय की मांग की गई है। वहीं दादरी में फोगाट खाप की अगुवाई में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई। पंचायत में विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों ने मंथन करते हुए कई अहम फैसले लिए। साथ ही सरकार पर मामले को बदलने के आरोप लगाते हुए निर्णय लिया कि जरूरत पड़ी तो परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरे हरियाणा की खापों को एकजुट करेंगे। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर मंगलवार को आयोजित सर्वखाप महापंचायत में फोगाट, श्योराण, सतगामा, हवेली, चिड़िया सहित कई खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए। करीब दो घंटे चली महापंचायत में मनीषा की मौत मामले में मंथन किया गया।

Advertisement
×