मांडोठी में दामाद ने की ससुर की गोली मारकर हत्या
बहादुरगढ़, 29 जनवरी (निस)
गांव मांडोठी में मंगलवार की देर रात एक दामाद ने अपने ससुर के सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दामाद ससुराल में पहुंचा और घर के बाहर खड़ा होकर गाली गलौच करने लगा। ससुर ने ऐसा करने से रोका तो दामाद ने अपने हाथ में लिए हथियार से उसको सिर मेें गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। परिजन घायल को तुरंत पीजीआईएमएस रोहतक ले गए जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी।
सूचना मिलने पर मांडोठी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को दी शिकायत में संदीप निवासी गांव मांडौठी ने बताया कि वह खेतीबाड़ का कार्य करता है। उनके बड़े भाई सज्जन सिंह की बेटी की शादी मनेन्द्र नामक युवक से करीब 5 वर्ष पहले हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी भतीजी के साथ उसका पति मनेन्द्र छोटी बातों पर मार-पीट करता था।
कई बार मामले में परिवार ने पंचायती तौर पर बेटी को उसके ससुराल भेज दिया था। करीब एक वर्ष से बेटी उनके भाई सज्जन के घर मांडौठी रह रही थी। मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मनेन्द्र एक सफेद रंग की कार से हमारे घर के पास गली में आया और तेज आवाज में गाली गलौच व शोर शराबा करने लगा। शोर सुनकर भाई संजय उर्फ सज्जन और वह बाहर गली में आए और वह दामाद मनेन्द्र को समझाने लगा। इसी दौरान मनेन्द्र ने हथियार से सज्जन को सिर में गोली मार दी। मनेन्द्र अपनी कार लेकर मौके से भाग गया। परिजन सज्जन सिंह को पीजीआईएमएस ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।