ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जुलाना में आढ़तियों ने अनाज मंडी गेटों पर जड़ा ताला

मार्केट कमेटी कार्यालय पर धरना, गेहूं का उठान न होने से बढ़ी परेशानी
जुलाना में बृहस्पतिवार को अनाज मंडी के गेट पर ताला जड़ते आढ़ती। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 15 मई (हप्र)

जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में गेहूं की फसल का उठान न होने के कारण आढ़तियों ने बृहस्पतिवार को मंडी के गेटों पर ताला जड़ दिया। आढ़तियों ने मार्केट कमेटी कार्यालय पर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जुलाना आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की मांग है कि उठान के काम में तेजी लाई जाए। बार बार गुहार लगाने पर भी उठान के काम में तेजी नहीं लाई जा रही है। आढ़तियों ने आरोप लगाया कि जब वे समस्या का समाधान लगाने की गुहार लगाने एसडीएम के पास पहुंचे तो उनका व्यवहार ठीक नहीं था जिससे आढ़तियों में रोष बढ़ गया। जुलाना अनाज मंडी में अब तक 10 लाख 645 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। मंडी में अब तक 54 हजार 498 क्विंटल गेहूं का उठान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि किसानों की पेमेंट नहीं हो पाई है, जिससे किसानों को आढ़तियों के पास चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जुलाना की अनाज मंडी में आढ़तियों ने मंडी के चारों गेटों पर एक बजे ताला जड़ दिया। आढ़तियों द्वारा ताला लगाने की सूचना पाकर जुलाना के एसडीएम होशियार सिंह मौके पर पहुंचे और आढ़तियों की बात सुनी। एसडीएम ने आढ़तियों को उठान के काम में तेजी लाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आढ़तियों ने 4 बजे मंडी के गेटों का ताला खोल दिया।

Advertisement

Advertisement