जुलाना में चेयरमैन के लिए एक, पार्षदों के लिए 6 ने किया नामांकन
जींद (जुलाना) (हप्र)
जुलाना कस्बे की नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 फरवरी जारी है। शुक्रवार को चेयरमैन पद के लिए एक तथा पार्षद के लिए 6 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। चेयरमैन पद के लिए अब तक आनंद लाठर ने ही नामांकन किया है। इसके अलावा पार्षद के लिए वार्ड 2 से राजपाल व प्रवीन कुमार, वार्ड 7 से रामनिवास, वार्ड 8 से संदीप, वार्ड 9 से सुभाष पांचाल व वार्ड 12 से सुमित ने नामांकन किया है।
रोहतक में पार्षदों के पांच वार्डों के लिए 6 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
रोहतक, (हप्र)
नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि महापौर पद के लिए अभी तक कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। नगर निगम पार्षद के पदों के लिए पांच वार्डों के लिए 6 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। गायत्री अहलावत ने बताया कि वार्ड नंबर 7 से इंकितपाल तथा नरिंद्र, वार्ड 9 से बिजेंद्र, वार्ड नंबर 11 से मंजीत, वार्ड संख्या 20 से हनुमान तथा वार्ड संख्या 22 से संगीता निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। नगर निगम आम चुनाव के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित वार्डों के सहनिर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।
हिसार में पार्षद पद के लिए तीन नामांकन आए
हिसार, (हप्र)
निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 2 से हरीश कुमार, वार्ड नंबर 11 से कर्मवीर तथा वार्ड नंबर 14 से सुमन ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक पार्षद पद के लिए कुल 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मेयर पद के लिए चौथे दिन भी किसी ने नामांकन नहीं किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। निकाय चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने कहा कि नामांकन को लेकर अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं।