ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

झज्जर में थानेदार ने लगाया फंदा, महिला SI पर परेशान करने का आरोप

थानेदार ने छोड़ा तीन पेज का सुसाइड नोट, झज्जर के कस्बा छुछकवास का श्रीभगवान मानेसर साइबर थाने में था तैनात
Advertisement
झज्जर, 16 अप्रैल (हप्र)हरियाणा पुलिस में कार्यरत एक थानेदार ने अपने गांव छुछकवास स्थित घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने एक तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसके आधार पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक की पत्नी ने हरियाणा पुलिस की महिला एसआई पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं, जिसकी अन्य कर्मियों ने भी पुष्टि की है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी अनुसार मृतक श्रीभगवान मानेसर के साइबर थाने में बतौर थानेदार कार्यरत था। मृतक की पत्नी सपना का आरोप है कि उसके पति के पास महिला सब इंस्पेक्टर के फोन आते थे। अक्सर फोन आने पर उसका पति बाहर चला जाता था और वापस लौटने पर घबराया हुआ लगता था। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताता था। बीती सात अप्रैल को उसके पति का एक्सिडेंट हो गया, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी थी।

Advertisement

मृतक की पत्नी का कहना है कि वह गत दिवस स्कूल में अपनी ड्यूटी पर चली गई थी। जब घर लौटीं तो उन्होंने लोगों को इकट्ठा देखा। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनके पति फर्श पर लेटे हुए हैं और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सपना ने पुलिस से मांग की है कि उनके पति को फोन द्वारा परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और मोबाइल मिला है। इसके अलावा एक चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला एसआई गुरुग्राम में ही तैनात है और ड्यूटी के दौरान उसकी जान पहचान हो गई थी। वह किस वजह से श्रीभगवान को परेशान कर रही थी, इस बारे में वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news