झज्जर में थानेदार ने लगाया फंदा, महिला SI पर परेशान करने का आरोप
जानकारी अनुसार मृतक श्रीभगवान मानेसर के साइबर थाने में बतौर थानेदार कार्यरत था। मृतक की पत्नी सपना का आरोप है कि उसके पति के पास महिला सब इंस्पेक्टर के फोन आते थे। अक्सर फोन आने पर उसका पति बाहर चला जाता था और वापस लौटने पर घबराया हुआ लगता था। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताता था। बीती सात अप्रैल को उसके पति का एक्सिडेंट हो गया, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी थी।
मृतक की पत्नी का कहना है कि वह गत दिवस स्कूल में अपनी ड्यूटी पर चली गई थी। जब घर लौटीं तो उन्होंने लोगों को इकट्ठा देखा। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनके पति फर्श पर लेटे हुए हैं और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सपना ने पुलिस से मांग की है कि उनके पति को फोन द्वारा परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और मोबाइल मिला है। इसके अलावा एक चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला एसआई गुरुग्राम में ही तैनात है और ड्यूटी के दौरान उसकी जान पहचान हो गई थी। वह किस वजह से श्रीभगवान को परेशान कर रही थी, इस बारे में वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।