भट्टू में कांग्रेस छोड़कर कई ने इनेलो में की घर वापसी
फतेहाबाद, 6 जून (हप्र) जिले के भट्टू क्षेत्र में गांव दैयड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू चाहर, पूर्व सरपंच राम सिंह के नेतृत्व में जगदीश नायक, रामजी लाल नायक सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इनेलो का दामन थाम...
Advertisement
फतेहाबाद, 6 जून (हप्र)
जिले के भट्टू क्षेत्र में गांव दैयड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू चाहर, पूर्व सरपंच राम सिंह के नेतृत्व में जगदीश नायक, रामजी लाल नायक सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इनेलो का दामन थाम लिया। इनेलो महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला की मौजूदगी में इन्होंने पार्टी ज्वाइन की। सुनैना चौटाला ने सभी को इनेलो का पटका पहनाते हुए कहा कि इनके घर वापसी से इनेलो को जमीनी स्तर पर और अधिक बल मिलेगा। सभी को पहले की तरह पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। सुनैना चौटाला ने जजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इनेलो की जड़े जननायक चौधरी देवीलाल के हाथों से लगी हैं। इस पेड़ से कटकर गई जाजपा रूपी टहनी सूख चुकी है, जबकि इनेलो रूपी वृक्ष आज भी पूरी मजबूती के साथ मौजूद है।
Advertisement
Advertisement