मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जीरो टॉलरेंस नीति वाली सरकार में सड़क बनते ही निकलने लगी रोड़ियां

विधायक बोले- दोषी अधिकारियों की कराएंगे जांच

रेवाड़ी, 12 जुलाई (हप्र)भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का दावा वाली प्रदेश की भाजपा सरकार में सड़क निर्माण की सामग्री में खुलकर अनियमितताओं का बोलबाला हो रहा है। कुछ सप्ताह पूर्व बनी सड़कों से जब रोड़ियां निकलनी शुरू हो जाती है तो जनता पूछती है कि- यह कैसी जीरो टॉलरेंस नीति। चल रहे मानसून के दौर में शहर की सड़कों में गड्ढे बन रहे हैं और लोग इन हालातों से जूझने को मजबूर हैं।

रेवाड़ी शहर में जलभराव व सड़कों में गहरे गड्ढों ने पिछले दिनों खूब सुर्खियां बटोरीं। विधानसभा चुनावों के दौरान अन्य मुद्दों के साथ-साथ सडक़ों की जर्जर हालत का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा था। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव को चुनाव प्रचार के दौरान जर्जर सडक़ों को लेकर लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी।

उन्होंने लोगों से वायदा किया था कि उनके विधायक बनने व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सडक़ों में गड्ढे नहीं रहेंगे। लोगों ने भरोसा किया और उन्हें विधायक व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवा दी। अब लोगों को उम्मीद थी कि पहली बार रेवाड़ी हल्का से विधायक बने लक्ष्मण सिंह यादव अपने वायदों को अमलीजामा पहनाएंगे।

पूर्व मंत्री जसंवत सिंह बावल के सेक्टर-3 स्थित निवास के पास हाल ही में बनी सडक़ों से रोडिय़ां निकलनी शुरू हो गई हैं। इसी तरह सेक्टर-3 व सेक्टर-3 पार्ट-2 के बीच की मेन सडक़ की हालत भी खराब होती जा रही है। इसकी गुणवत्ता को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं। इस बारे में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि दोषी अधिकारियों की जांच कराएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें विभागीय सजा भी मिले। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर गंभीर हैं और सामग्री की सैंपलिंग भी करवा चुके हैं।

 

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news