शराब के नशे में चाचा के सिर पर फावड़े से हमला कर हत्या की, केस दर्ज
सिरसा, 6 जुलाई (हप्र)
गांव रामनगरिया में रह रहे झारखंड मूल के एक युवक ने अपने चाचा अजय यादव पर फावड़े से हमला कर दिया था। हमले में घायल की 10 दिन बाद अब मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वारदात का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। घटना 25 जून की रात करीब सवा 11 बजे की है।
शिकायतकर्ता झारखंड के बलदेव यादव ने जानकारी दी कि मृतक अजय उसका साला लगता था और वह बिहार के गया जिले के रोशनगंज थाना के अंतर्गत गांव बालासोध का रहने वाला था। अजय सिरसा के रामनगरिया में सरदार मनप्रीत सिंह के भाटिया पशु डेयरी फार्म पर काम करता था। उसके 2 बेटे हैं और उसी पर घर की जिम्मेदारी थी। बलदेव ने कहा कि जय और उसके चाचा मदनलाल व भतीजे गुड्डू से साल 2017 से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोपियों ने अजय की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इसी बात की रंजिश में उसे बिहार से सिरसा बुलाया और उसकी हत्या कर दी। बलदेव ने बताया कि गुड्डू ने ही चाचा अजय को फोन कर बुलाया था कि उसके पास सिरसा आ जाओ और वह काम पर लगवा देगा। पैसे भी एडवांस मिलेंगे। भतीजे के बहकावे में आकर अजय 17 मई को घर से आया था। 25 जून को अजय को गुड्डू ने रामनगरिया बुलाया, जहां सभी ने बैठकर शराब पी और बाद में उनके बीच बहस होने पर गुड्डू ने अजय के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में लाया गया, वहां से उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।