ईआरवी डायल-112 के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद शकंर ने अपने कार्यालय में ईआरवी डायल-112 की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, त्वरित एवं अनुशासित बनाने के उद्देश्य से पुलिस जिला हांसी में सभी ईआरवी-डायल112 के कर्मचारियो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद शंकर ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आपातकालीन कॉल की प्राप्ति के पश्चात ईआरवी कर्मी तुरंत मौके पर पहुँचना सुनिश्चित करें। घटनास्थल पर पहुँचने के उपरांत संबंधित थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज एवं थाना एमएचसी को तत्काल सूचना दी जाए। साथ ही, परिस्थिति की गंभीरता के अनुसार संबंधित जेडीओ/एसडीओ को भी अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि गोल्डन आवर्स की अहमियत को ध्यान में रखते हुए ईआरवी यूनिट्स को अधिक सतर्कता, अनुशासन और जवाबदेही के साथ कार्य करना होगा, ताकि आमजन को समय पर शीघ्र और प्रभावी सहायता मिल सके।
उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर ने यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में सभी ईआरवी कर्मचारी निर्धारित प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करें तथा पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, त्वरित सेवा और जनता का विश्वास सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।