मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सकारात्मकता और नई शुरुआत का संदेश देता है भगवान श्रीगणेश का विसर्जन: पोपली

कृष्ण कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में जामपुर सेवा समिति द्वारा 10 दिनों तक चले भजन, कीर्तन और पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के लिए भक्तजन ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे के...
Advertisement
कृष्ण कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में जामपुर सेवा समिति द्वारा 10 दिनों तक चले भजन, कीर्तन और पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के लिए भक्तजन ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पास स्थित नहर पर पहुंचे।

सभी ने मिलकर भगवान गणेश की प्रतिमा को नहर में विसर्जित किया और उनसे अगले साल फिर से जल्दी आने की प्रार्थना की। जामपुर सेवा समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली और महासचिव विनोद मिर्ग ने इस अवसर पर गणेश चतुर्थी और विसर्जन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है।

Advertisement

यह त्योहार सकारात्मकता और नई शुरुआत का संदेश देता है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के बाद विसर्जन का खास महत्व होता है। विसर्जन का अर्थ है कि भगवान गणेश अपनी सभी सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद के साथ अपने भक्तों से विदा लेते हैं, और अपने साथ सभी बाधाओं और नकारात्मकता को लेकर चले जाते हैं। जामपुर सेवा समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भक्तों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि अगले साल का उत्सव और भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments